अपडेटेड 11 April 2024 at 15:22 IST
मीसा भारती के PM को लेकर विवादित बयान पर BJP नेता बोले- विपक्ष के प्रचार का स्तर इतना गिर गया...
मीसा भारती के PM मोदी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर विनोद तावड़े ने कहा,विपक्ष के प्रचार का स्तर इतना गिरता जा रहा है कि वो नीचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं।
- भारत
- 3 min read

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी और पाटलिपुत्र से BJP प्रत्यासी मीसा भारती (Misha Bharti) भी पूरे दम खम के साथ चुनावी मैदान में उतर गई। मैदान में जमकर प्रचार-प्रसार भी कर रही है तो विपक्ष के खिलाफ हमलावर भी हो रही है। जनसंपर्क अभियान के दौरान मीसा भारती ने PM मोदी को लेकर ऐसी बात कह दी कि अब BJP वाले इसे लेकर मीसा पर हमलावर हो गए हैं।
चुनाव के मैदान में सियासी वाण भी खूब चल रहे हैं। इस कड़ी में बीते दिनों मीसा भारती ने बिहार में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा था कि अगर जनता इंडी गठबंधन को मौका देती और हमारी सरकार बनी तो पीएम मोदी से लेकर भाजपा के सभी नेता जेल के अंदर होंगे। मीसा के इस बयान पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने पलटवार किया है।
विनोद तावड़े का मीसा भारती को जवाब
विनोद तावड़े ने कहा,विपक्ष के प्रचार का स्तर इतना गिरता जा रहा है कि वो नीचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं। लालू जी की बेटी और राजद की मीसा जी ने कहा है कि मोदी जी को जेल में डालेंगे। देश की जनता सुनना चाहती है कि आप भ्रष्टाचारियों को जेल में डालेंगे या नहीं। विपक्ष का प्रचार इस स्तर पर है कि कोई मरने की बात कर रहा है, कोई नेताओं को जेल भेजने की बात कर रहा है।
मीसा भारती ने क्या कहा ?
मीडिया से भी बात करते हुए मीसा भारती ने कहा, हम MSP लागू करने की बात कर रहे हैं तो प्रधानमंत्री मोदी को इसमें तुष्टिकरण नजर आ रहा है। वह जब भी यहां (बिहार) आते हैं तो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं...अगर देश की जनता ने INDIA गठबंधन को (सरकार बनाने का) मौका दे दिया, तो प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भाजपा नेता तक जेल के अंदर बंद होंगे।
Advertisement
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तो मीसा भारती को नसीहत दी डाली। उन्होंने कहा, पहले उन्हें अपने और अपने परिवार की ओर देखना चाहिए और लोकतंत्र संग न्यायपालिका का मजाक उड़ाने से बचना चाहिए। उधर मीसा के बड़े बोलों पर बीजेपी प्रवक्ता समीर सिंह ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा- मीसा भारती का बयान गैर जिम्मेदाराना है। पूरा परिवार भ्रष्टाचार में डूबा है. उनके पिता लैंड फ़ॉर जॉब में जेल रहे। ऐसे में उनका पीएम पर दिया बयान सूरज को दिया दिखाने जैसा है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 April 2024 at 15:22 IST