अपडेटेड 3 June 2024 at 12:01 IST

Exit Poll में नरेंद्र मोदी की जीत से खुश हुआ ये विदेशी नेता, Western Media को दिखा दिया आईना

भारत के अलग-अलग मीडिया प्लेटफार्म पर दिखाए गए Exit Poll पर देश ही नहीं विदेशों से भी रिएक्शन आ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
PM Modi | Image: ANI

Lok Sabha Election 2024: भारत में लोकसभा चुनाव के लिए बीते शनिवार को अंतिम चरण की वोटिंग हुई। वोटिंग खत्म होने के बाद एग्‍जिट पोल आया जिसमें NDA को एक बार फिर प्रचंड बहुमत बनाती दिख रही है। लगभग सभी एग्‍जिट पोल के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन 370 से अधिक सीटे जीत सकती है। हालांकि ये अंतिम परिणाम नहीं बल्‍कि अनुमान है। Exit Poll में नरेंद्र मोदी की जीत पर देश ही नहीं विदेशों से भी प्रतिक्रिया आ रही है और मोदी की जीत पर विदेशों में भी उत्साह है।

Exit Poll के नतीजों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश में शासन करने वाले हैं। इतना ही नहीं लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले वो देश के दूसरे नेता बन सकते हैं। अगर एक्जिट पोल का ये अनुमान 4 जून की मतगणना में सही साबित हुए तो नरेंद्र मोदी, जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार चुना जीत कर प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे नेता बन जाएंगे। भारत के अलग-अलग मीडिया प्लेटफार्म पर दिखाए गए Exit Poll पर देश ही नहीं विदेशों से भी रिएक्शन आ रहे हैं।

Exit Poll पर एरिक सोलहेम का रिएक्शन 

एक विदेशी नेता ने इन एग्जिट पोल पर यहां तक कह दिया कि मोदी विरोध पश्चिमी मीडिया भारत विरोधी निगेटिव कवरेज पर पुनर्विचार करें और इससे बचें। नार्वे के पूर्व मंत्री और राजनयिक एरिक सोलहेम ने विदेशी पश्चिमी मीडिया को आईना दिखाया है। उन्होंने X पर लिखा, भारत में एग्जिट पोल 4 जून को नतीजे आने पर प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी जीत की दावा कर रहे हैं।
अगर पोल सही हैं, तो सरकार में दस साल के बाद यह लगभग अभूतपूर्व विश्वास मत है।

एरिक ने Western Media को दिखा दिया आईना

एरिक सोलहेम ने आगे लिखा, शायद अब समय आ गया है कि पश्चिमी मीडिया भारत और मोदी के बारे में अपनी लगातार नकारात्मक कवरेज पर पुनर्विचार करे? बता दें कि Exit Poll के मुताबिक मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो अब बस सभी को इंतजार 4 जून का है जब लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Exit Poll: 'सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को समझाया होगा, तभी तो...'

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 3 June 2024 at 09:47 IST