अपडेटेड 7 April 2024 at 13:21 IST

'कांग्रेस सरकार आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी और PM मोदी...',CM योगी ने विपक्ष पर बोला हमला

भरतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा,.एक कांग्रेस थी जो अपनी सरकार में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी वहीं, PM मोदी ने आतंक की कमर तोड़ दी।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi Adityanath will lead BJP's Lok Sabha elections campaign with first mega rally in Mathura.
CM Yogi Adityanath will lead BJP's Lok Sabha elections campaign with first mega rally in Mathura. | Image: ANI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) विवार को चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान पहुंचे। राजस्थान के भरतपुर में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। हलैना के मैदान पर जनसभा को संबोधित करने के दौरान योगी अपने चिर-परिचित अंदाज में कांग्रेस के खिलाफ हमला बोला।

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से मैदान में है। प्रचार-प्रसार का दौर भी जारी है। बीजेपी के स्टार प्रचारक चुनावी सभाओं में विपक्ष के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं। रविवार को सीएम योगी राजस्थान दौरे पर पहुंचे। राजस्थान की धरती से सीएम योगी ने विपक्ष खिलाफ हुंकार भरी।

सीएम योगी ने कांग्रेस पर बोला हमला

भरतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कश्मीर में धारा 370 समाप्त की गई, पत्थरबाज़ी समाप्त हुई। अब भारत की सीमाओं के अंदर आतंकवाद को प्रश्रय नहीं मिल पाएगा... कांग्रेस के लोग कुछ नहीं कर पाते थे, वे घुटने टेक देते थे... एक कांग्रेस थी जो अपनी सरकार में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी। मगर प्रधानमंत्री मोदीजी ने आतंक की कमर तोड़ दी है। मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है।

मोदी की गारंटी पर जनता का विश्वास- योगी

पीएम मोदी की गारंटी की बात पर मुहर लगाते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'मोदी की गारंटी' पर 140 करोड़ जनता का विश्वास है। प्रधानमंत्री जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। बता दें कि बीजेपी अपने मिशन 25 के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े रहे हैं। बीजेपी नेताओं की ताबड़तोड़ रैली हो रही हैं। सीएम योगी शनिवार को राजस्थान दौरे पर कई रैलियों को संबोधित करेंगे। सीएम योगी भरतपुर के साथ-साथ दौसा और सीकर में सभा को संबोधित करेंगे। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM फूंकेंगे चुनावी बिगुल, जबलपुर में रोड शो; होगी फूलों की वर्षा
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 7 April 2024 at 13:21 IST