अपडेटेड 9 April 2024 at 09:07 IST

लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र में 8 सीटों पर मैदान में 204 उम्मीदवार

Lok Sabha elections : महाराष्ट्र में आठ लोकसभा सीटों के लिए कुल 204 उम्मीदवार मैदान में हैं जिन पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा।

Follow : Google News Icon  
Kottayam witnesses intense battle between two Kerala Congress factions
Kottayam witnesses intense battle between two Kerala Congress factions | Image: X

Lok Sabha elections News: महाराष्ट्र में आठ लोकसभा सीटों के लिए कुल 204 उम्मीदवार मैदान में हैं जिन पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन सोमवार था। 

अधिकारी ने बता, ‘‘बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी में कुल 299 वैध नामांकन थे। जिनमें से 204 उम्मीदवार मैदान में हैं।’ इस बार महाराष्ट्र का चुनाव इसलिए भी दिलस्प है, क्योंकि इन पांच सालों में महाराष्ट्र का सियासी गणित काफी बदल चुका है। तब शिवसेना भी एक थी,  लेकिन अब उसमें दो फाड़ हो चुकी है। वहीं, एनसीपी भी अलग-अलग दो हिस्सों में बंटी हुई है। जिसमें असली एनसीपी का दर्जा अजीत पवार गुट को मिला है। वहीं अब बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी में कुल 299 वैध नामांकन हैं, जो चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : नवरात्रि में जारी होगा बीजेपी का घोषणा पत्र, जानिए किन मुद्दों पर फोकस

Advertisement

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : शोपियां में आतंकी हमला, गैर कश्मीरी को बनाया निशाना

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 9 April 2024 at 09:07 IST