अपडेटेड 19 March 2024 at 13:25 IST
हम चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हों: डेरेक ओ ब्रायन
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सत्ताधारी पार्टी पर कई आरोप लगाए।

Lok Sabha Election: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता डेरेक ओब्रायन ने मंगलवार को कहा कि पार्टी चाहती है कि लोकसभा चुनाव उच्चतम न्यायालय की निगरानी में हों क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘‘चालें निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं को नष्ट कर रही हैं’’।
राज्यसभा में टीएमसी के नेता ने कहा कि क्या भाजपा लोगों का सामना करने से इतनी घबरा गई है कि वह निर्वाचन आयोग को "अपनी पार्टी के कार्यालय" में बदल रही है?
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “भाजपा की गंदी चालें भारत निर्वाचन आयोग (ईआईसी) जैसी संस्थाओं को नष्ट कर रही हैं। क्या भाजपा लोगों का सामना करने से इतनी घबरा गई है कि वह विपक्ष को निशाना बनाने के लिए ईसीआई को पार्टी के कार्यालय में बदल रही है?”
ओब्रायन ने कहा, “निर्वाचित राज्य सरकारों के अधिकारियों के तबादले! स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए। हम उच्चतम न्यायालय की निगरानी में 2024 का चुनाव चाहते हैं।” ईसीआई ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार को हटाने का निर्देश दिया है और इस पद पर विवेक सहाय को नियुक्त करने को कहा है जिन्हें आयोग ने एक बार निलंबित कर दिया था। टीएमसी ने भाजपा पर संवैधानिक संस्थाओं को नियंत्रित करने का आरोप लगाया है।
Advertisement
आयोग के फैसले की वजह से सत्तारूढ़ टीएमसी और विपक्षी भाजपा के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। भाजपा ने आयोग के फैसले का स्वागत किया है।
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 19 March 2024 at 13:25 IST