LIVE BLOG

अपडेटेड 25 January 2024 at 23:00 IST

जयपुर में PM मोदी और इमैनुएल मैक्रों ने किया रोड शो, उमड़ी भीड़

INDIA NEWS LIVE Update: ज्ञानवापी मामले में आज दोनों पक्षों को रिपोर्ट सौंपी जा सकती है। पीएम मोदी आज जयपुर और बुलंदशहर का करेंगे दौरा। यूपी के बुलंदशहर से ही पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मिशन की शुरुआत करेंगे। जानें आज भारत में और क्या होगा खास।

Follow : Google News Icon  
France President emmanuel macron in jaipur
जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी | Image: PTI

25 January 2024 at 20:53 IST

पीएम मोदी ने मैक्रों के साथ पी चाय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन जयपुर में एक चाय की दुकान पर गए। दोनों ने यहां एक साथ चाय पीते हुए एक-दूसरे से बातचीत की।


25 January 2024 at 19:30 IST

रोड शो में उमड़ी भीड़

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर में रोड शो किया। उनके रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी।


Advertisement

25 January 2024 at 18:22 IST

पीएम मोदी से मिले मैक्रों

जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैकों के साथ मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी, इमैनुएल मैक्रों से गले मिलते नजर आए।  दोनों नेताओं ने महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधशाला जंतर मंतर का दौरा किया। 


25 January 2024 at 18:02 IST

'रोज ढाई लाख से ज्यादा लोग कर रहे दर्शन'

अयोध्या के श्री राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयारियां पर यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "भीड़ की व्यवस्था के लिए सीएम वहां पर खुद गए और DGP को भी लेकर गए। ढाई लाख से अधिक लोग रोज वहां पर दर्शन करने पहुंच रहे हैं और व्यवस्थित ढंग से वे लोग दर्शन कर रहे हैं। भीड़ की व्यवस्था की गई है और दर्शन के समय को भी बढ़ाया गया है। पीएम ने कल सभी VIP या केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वे सभी फरवरी महीने में अयोध्या न जाए। अयोध्या में सभी व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को दिक्कत न हो। हम समझते हैं कि अब 2-3 लाख श्रद्धालु रोज वहां पर दर्शन आसानी से कर सकते हैं।"


Advertisement

25 January 2024 at 16:35 IST

जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत

अपनी दो दिन की राजकीय यात्रा के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह जयपुर के आमेर फोर्ट पहुंचे, जहां वह राजस्थानी चित्रकला कला की सराहना करते और कलाकारों से बातचीत करते नजर आए।


25 January 2024 at 14:08 IST

INDIA NEWS LIVE: पीएम मोदी का बुलंदशहर में भव्य स्वागत

INDIA NEWS LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलंदशहर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव के लिए कैंपेन का विगुल फूंक रहे हैं। बुलंदशहर में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी को करोड़ों की सौगात भी दी है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी की ये पहले रैली है। (यूपी को करोड़ों की सौगात- पूरी खबर यहां पढ़ें)


25 January 2024 at 13:48 IST

INDIA NEWS LIVE: ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट अगले हफ्ते होगी पब्लिक

INDIA NEWS LIVE: ज्ञानवापी मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, ASI सर्वे रिपोर्ट अगले हफ्ते दोनों पक्षों को सौंपी जाएगी। उम्मीद की जा रही थी कि आज ही दोनों पक्षों को रिपोर्ट सौंपकर सार्वजनिक कर दिया जाएगा। लेकिन अब अगले हफ्ते पब्लिक किए जाने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। (Read Full Story Here)


25 January 2024 at 13:16 IST

INDIA NEWS LIVE: कर्नाटक में पूर्व CM जगदीश शेट्टार की घर वापसी

INDIA NEWS LIVE: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की घर वापसी हो गई है। जगदीश शेट्टार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ हाथ मिला लिया है।


25 January 2024 at 13:12 IST

INDIA NEWS LIVE: नीतीश भी नहीं रहेंगे कांग्रेस के साथ- रामदास अठावले

INDIA NEWS LIVE: I-N-D-I-A पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता रामदास अठावले ने कहा, "ये INDIA गठबंधन को बहुत बड़ा झटका है क्योंकि INDIA गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है लेकिन एक ही राज्य में सबसे ज्यादा लोकसभा सीट जीतने वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस है। अगर उन्होंने गठबंधन से अलग होने का निर्णय लिया है तो ये INDIA गठबंधन के लिए बहुत बड़ा झटका है... नीतीश कुमार भी अब उनके(कांग्रेस) साथ नहीं रहेंगे ऐसा लगता है।"


25 January 2024 at 12:03 IST

INDIA NEWS LIVE: PM मोदी ने नए वोटरों का किया धन्यवाद

INDIA NEWS LIVE: नमो नव मतदाता सम्मेलन में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "नव मतदाताओं को नमन करने का समय है। आज की बैठक का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। मैं देश के सभी नमो डेटा को आमंत्रित करता हूं। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नमोदाता सम्मेलन का हिस्सा बनकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आज, मैं आप सभी से आज से वैश्विक मंच पर भाग लेने का अनुरोध करूंगा। अब आप लोकतंत्र व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। मुझे लगता है कि ऐसे समय में मतदाता बनना आप सभी के लिए सम्मान की बात है, जब देश अपने अमृत काल में प्रवेश कर चुका है।
अगले 25 वर्ष आपके और देश दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस समय आपके योगदान की गणना की जाएगी और उसे मान्यता दी जाएगी। अब आपका वोट राष्ट्र का दृष्टिकोण तय करेगा।" (READ Full Story Here)


25 January 2024 at 11:36 IST

INDIA NEWS LIVE: नमो नवमतदाता सम्मेलन में क्या बोले पीएम मोदी?

INDIA NEWS LIVE: नमो नव मतदाता सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, "मैं देख पा रहा हूं कि बड़ी संख्या में बेटियां आज इस कार्यक्रम से जुड़ी हुई हैं। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। इस महत्वपूर्ण दिन देश के सबसे युवा मतदाताओं के बीच आना अपने आप में ऊर्जा से भर देने वाला है। मैं आप सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।"


25 January 2024 at 11:37 IST

INDIA NEWS LIVE: PM मोदी की नवमतदाता सम्मेलन में नए वोटरों से संवाद

INDIA NEWS LIVE: आज नेशनल वोटर्स डे के अवसर पर नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पीएम मोदी भी शामिल हुए। नए वोटरों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 18 से लेकर 25 साल का समय काफी महत्वपूर्ण होता है। आपलोग देश की दिशा तय करेंगे। उन्होंने कहा कि "18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है। इन्हीं बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। ये जिम्मेदारी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भागीदारी की है। मैं जानता हूं कि आपकी उम्र में किसी भी नई शुरुआत के लिए सबसे ज्यादा उत्साह होता है लेकिन ये शुरुआत बहुत ही ज्यादा अलग होता है। देश की मतदाता सूची में नाम पंजीकृत होते ही आप देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबसे मत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं।"


25 January 2024 at 10:50 IST

INDIA NEWS LIVE: दोनों पक्षों को सौंपी जा सकती है ASI सर्वे की रिपोर्ट

INDIA NEWS LIVE:  ज्ञानवापी मामले में 355 साल पुराने विवाद पर अब पूर्ण विराम लगता नजर आ रहा है। वाराणसी कोर्ट के जज ने आदेश दिया है कि ASI सर्वे की रिपोर्ट दोनों पक्षों को अब दे दी जाए। ASI ने ज्ञनवापी परिसर का सर्वे करके 18 दिसंबर 2023 को रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में कोर्ट में दाखिल किया था।  


25 January 2024 at 09:37 IST

INDIA NEWS LIVE: महाराष्ट्र के राम भक्तों ने रामलला को दिया खास तोहफा

INDIA NEWS LIVE: महाराष्ट्र के राम भक्तों ने अयोध्या में रामलला को दिया खास तोहफा। महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं ने 80 किलो के वजन वाली 7 फीट 3 इंच लंबी तलवार भगवान श्रीराम को भेंट की है।


25 January 2024 at 08:53 IST

INDIA News LIVE: दो दिनों में करीब 7 लाख लोगों ने किए राम मंदिर के दर्शन

INDIA News LIVE: राम मंदिर के दर्शन का आज तीसरा दिन है। दो दिनों में रामलला के दर्शन के लिए 7 लाख लोग अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे हैं।  


25 January 2024 at 07:16 IST

INDIA NEWS LIVE: बुलंदशहर में पीएम मोदी करेंगे चुनावी कैंपेन का शंखनाद

INDIA NEWS LIVE: प्रधानमंत्री मोदी 25 जनवरी को बुलंदशहर जाएंगे और यहीं से  मिशन 2024 का आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री बुलंदशहर में 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं रेल, सड़क, तेल एवं गैस और शहरी विकास एवं आवास जैसे अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं।


25 January 2024 at 07:16 IST

INDIA NEWS LIVE: जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का पीएम मोदी करेंगे स्वागत

INDIA NEWS LIVE: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्ट होंगे। आज राष्ट्रपति मैक्रों जयपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट से दोनों शाम 5:15 बजे जयपुर के जंतर मंतर और फिर आमेर किला देखने जाएंगे। पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति जंतर मंतर, हवा महल, अल्बर्ट हॉल का दीदार करेंगे। इसके अलावा वो भारतीय सांस्कृतिक ऐतिहासिक महत्व से जुड़े विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति, 5 बजकर 30 मिनट पर जंतर मंतर की जानकारी लेकर फोटोशूट करवाएंगे और बाद में हवा महल के सामने भी फोटोशूट कराई जाएगी।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 25 January 2024 at 07:18 IST