अपडेटेड 13 April 2025 at 14:49 IST

West Bengal 'चाकू-छुरी लेकर घर में घुसे, तोड़फोड़-लूटपाट की', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर स्थानीय लोगों ने की मांग

स्थानीय निवासी ने बताया कि उन्होंने दुकानें जला दीं और घरों में तोड़फोड़ की। इनका इरादा ही यही है कि हिंदू लोगों को मारो पीटो।

Follow : Google News Icon  
Murshidabad Violence
Murshidabad Violence | Image: X- ANI

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद तनाव का माहौल है। वक्फ कानून को लेकर प्रदर्शन कर रही भीड़ उग्र हो गई, जिसके बाद हिंसा भड़की। इस दौरान पिता-बेटे समेत अबतक 3 लोग मारे गए। हिंसा के बाद वहां रहने वाले लोगों में खौफ का माहौल है। लोगों ने आपबीती बताई। इस बीच कुछ लोग राष्ट्रपति शासन की मांग की तो कुछ ने यह भी कहा कि यहां शांति बनाए रखने के लिए परमानेंट BSF की तैनाती की जाए।

वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। वाहनों को आग लगाई और दुकानों-घरों में तोड़फोड़ कर लूट की गई। मुर्शिदाबाद में 3 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए। हिंसा के बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने 150 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार हुए है।

'दुकान तोड़ दी, मारपीट-लूटपाट की...'

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर स्थानीय लोगों ने अपनी आपबीती सुनाई। एक स्थानीय विक्रेता ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि हमें इसके अलावा कुछ नहीं चाहिए। हमारी दुकान तोड़ दी। लोगों के साथ मारपीट, लूटपाट की गई... हमारे परिवार में बच्चे और महिलाएं हैं। चाकू-छुरी लेकर घरों में घुस रहे हैं... हम कहां जाएंगे। वह हमारे घरों में घुस गए और सब कुछ तोड़ दिया।"

'हर जगह अराजकता और गुंडागर्दी'

एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हर जगह अराजकता और गुंडागर्दी है। जब भी कोई जुलूस होता है या फिर शुक्रवार को नमाज के बाद इधर आतंक फैलाया जाता है।

Advertisement

वहीं स्थानीय निवासी मनोज घोष ने बताया कि उन्होंने दुकानें जला दीं और घरों में तोड़फोड़ की। इनका इरादा ही यही है कि हिंदू लोगों को मारो पीटो। हम चाहते हैं कि अगर हालात शांतिपूर्ण होने चाहिए तो यहां BSF की स्थायी मौजूदगी हो। उन्होंने बताया कि तोड़फोड़ होने पर 4 घंटे से पहले पुलिस नहीं आई। यहां से पुलिस स्टेशन बहुत नजदीक है, लेकिन वह नहीं आए।"

सीमावर्ती जिलों में AFSPA लागू करने की मांग

बता दें कि पश्चिम बंगाल से BJP के लोकसभा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीमावर्ती जिलों में AFSPA लागू करने की मांग की। उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा कि हिंदुओं पर बार-बार होने वाले सांप्रदायिक हमलों के चलते पश्चिम बंगाल के चुनिंदा सीमावर्ती जिलों को AFSPA के तहत 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया जाए।

Advertisement

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि हिंसा के सिलसिले में अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। समसेरगंज, धुलियान, मुर्शिदाबाद में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। 

यह भी पढ़ें: 'वक्फ के नाम पर भड़काई हिंसा, हिंदुओं को घरों से खींचकर मारा जा रहा', मुर्शिदाबाद हिंसा पर भड़के CM योगी; विपक्ष को घेरा

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 14:49 IST