Published 12:33 IST, October 19th 2024
Chhattisgarh Bear Attack: छत्तीसगढ़ में भालू के हमले में ग्रामीण की मौत
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक भालू के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है।
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भालू के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत छापरखोला गांव के जंगल में भालू के हमले में ईश्वर (38) की मौत हो गई। वह धनरास गांव का निवासी था।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ईश्वर शुक्रवार को गाय चराने के लिए जंगल गया था। जब वह वहां गुफा में छुपे भालू को देखने का प्रयास करने लगा तो इस दौरान अचानक भालू ने ईश्वर और उसकी गाय पर हमला कर दिया। घटनास्थल पर ही ईश्वर की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अधिकारियों ने बताया कि ईश्वर के परिजनों को 25 हजार रुपए प्राथमिक सहायता राशि दी गई है और सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद शेष 5.75 लाख रुपए दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है जिससे ग्रामीण जंगल की ओर न जा सकें।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:33 IST, October 19th 2024