Published 14:24 IST, September 15th 2024
महाराष्ट्र: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 434 ITI में ‘संविधान मंदिरों’ का किया उद्घाटन
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
Vice President Jagdeep Dhankar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाराष्ट्र के 434 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में रविवार को ‘संविधान मंदिरों’ का उद्घाटन किया।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राज्य के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में महाराष्ट्र कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवोन्मेषी विभाग द्वारा मुंबई में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आईटीआई विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्थापित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैं।
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
धनखड़ महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने गणेशोत्सव के उपलक्ष्य पर मुंबई में प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणेश पंडाल में शनिवार को दर्शन किए।
उपराष्ट्रपति शनिवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास पर भी गए और वहां स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति की पूजा-अर्चना की।
यह भी पढ़ें: अब आ गई Vande Bharat Metro, बर्थडे से पहले PM मोदी देंगे सौगात... जानिए रूट, टाइमिंग और किराया
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:24 IST, September 15th 2024