अपडेटेड 21 August 2024 at 15:55 IST

उत्तराखंड: रुद्रपुर में भीषण सड़क हादसा, कार-ई रिक्शा की टक्कर, हादसे में तीन महिला समेत चार की मौत

उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक कार और एक ई-रिक्शा की आमने-सामने हुई टक्कर में एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
Rudrapur Road accident
रुद्रपुर में भीषण सड़क हादसा | Image: PTI/file

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बुधवार को तड़के एक कार और एक ई—रिक्शा की आमने—सामने हुई टक्कर में एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए । जान गंवाने वाली एक महिला गर्भवती थी ।

पुलिस ने बताया कि अटरिया रोड के पास नैनीताल राजमार्ग पर हुई यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई—रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । मरने वाली तीन महिलाओं में से एक महिला गर्भवती थी जबकि दम तोड़ने वाला चौथा व्यक्ति ई—रिक्शा चालक है ।

मिली जानकारी के अनुसार, यहां के भूरारानी क्षेत्र की रहने वाली 25 वर्षीय गर्भवती महिला ज्योति को मंगलवार रात पेट में तेज दर्द उठने पर उसके परिवार की अन्य महिलाएं उर्मिला, विभा, कांति और ललिता ई-रिक्शा चालक मनोज के साथ जिला अस्पताल ले गयीं ।

चिकित्सकों द्वारा बच्चे के जन्म में एक दिन का समय और बताये जाने पर सभी लोग बुधवार को तड़के घर लौट रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया । मरने वालों की पहचान ज्योति, उर्मिला (42), विभा (36) और ई-रिक्शा चालक मनोज के रूप में हुई है ।

Advertisement

हादसे में 38 साल की कांता देवी और 36 साल की ललिता गंभीर रूप से घायल हो गईं जिनका उत्तर प्रदेश के बरेली और रुद्रपुर में एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 3 फीट के सांप को 12 महीने के बच्चे ने पकड़ा और फिर चबा डाला-Video

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 15:55 IST