अपडेटेड 4 November 2024 at 10:54 IST
Jammu and Kashmir: डोडा में वाहन खाई में गिरा, दो भाइयों की मौत
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा में वाहन खाई में गिरने से दो भाइयों की मौत हो गई है।
- भारत
- 1 min read

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हिकल’ (एसयूवी) के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात खेल्लानी नाले में हुए हादसे में मुकेश कुमार (29) और उसके छोटे भाई पवन कुमार (24) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि उनका वाहन पहाड़ी मार्ग से नीचे खाई में गिर गया था जिसके तुरंत बाद स्थानीय बचावकर्ताओं ने कार में सवार दोनों भाइयों को बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों भाई अपने ब्रार्था-खेल्लानी निवास से पुल डोडा के लिए निकले थे लेकिन वे दुर्घटना का शिकार हो गए।
Advertisement
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में उनका वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
उन्होंने बताया कि शवों को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल डोडा लाया गया और उन्हें कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
Advertisement
ये भी पढ़ें: रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 84.06 प्रति डॉलर पर
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 4 November 2024 at 10:54 IST