अपडेटेड 3 March 2025 at 09:07 IST

तिरुमला को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने के TTD के अनुरोध पर चर्चा: नागरिक उड्डयन मंत्री

Hyderabad: नागरिक उड्डयन मंत्री ने तिरुमला को ‘उड़ान निषिद्ध’ क्षेत्र घोषित करने के टीटीडी के अनुरोध पर चर्चा की।

Follow : Google News Icon  
Union Minister Ram Mohan Naidu
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू | Image: X

Hyderabad: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष बी. आर. नायडू द्वारा केंद्र से तिरुमाला को ‘उड़ान निषिद्ध’ क्षेत्र घोषित करने का अनुरोध किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री के. राममोहन नायडू ने रविवार को कहा कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उड़ानें वैकल्पिक मार्गों से गुजरें।

उन्होंने शनिवार को राममोहन नायडू से हस्तक्षेप करने और तिरुमला को ‘उड़ान निषिद्ध’ क्षेत्र घोषित करने का आग्रह किया था।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने एक प्रश्न के उत्तर में पत्रकारों से कहा, ‘‘खबरों में यह भी प्रकाश में आया है कि कुछ विमान तिरुमाला पहाड़ियों के आसपास होकर उड़ते हैं। हम दिशा-निर्देशन और हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) विभाग के साथ चर्चा कर रहे हैं ताकि उड़ानें वैकल्पिक मार्गों से गुजरें।’’

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि देश में फिलहाल ‘उड़ान निषिद्ध’ क्षेत्र संबंधी कोई प्रावधान नहीं है।

Advertisement

राममोहन नायडू ने यह भी कहा कि तेलंगाना के वारंगल में ममनूर हवाई अड्डे का निर्माण कार्य भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को अंतिम रूप दिए जाने के बाद अगले ढाई वर्ष में पूरा हो जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: केरल के औद्योगिक विकास पर अपने रुख से पीछे हटे कांग्रेस सांसद शशि थरूर

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 09:07 IST