sb.scorecardresearch

Published 11:40 IST, October 1st 2024

Telangana: आज होंगे के. कविता के मेडिकल टेस्ट, जानिए क्या है पूरा मामला

Telangana: बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता की मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में चिकित्सकीय जांच होंगी।

Follow: Google News Icon
  • share
K. Kavitha
के. कविता | Image: X

Telangana: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता की मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में चिकित्सकीय जांच होंगी। कविता के निकटवर्ती सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि जांच के नतीजों के आधार पर चिकित्सक यह तय करेंगे कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है या नहीं। उन्होंने बताया कि जांचें आज पूरी हो जाने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में रहने के दौरान बीआरएस सुप्रीमो के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को स्त्री रोग संबंधी समस्याओं और तेज बुखार सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि इससे पहले उनकी दिल्ली स्थित एम्स में भी चिकित्सकीय जांच हुई थीं।

कविता को इस साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें अगस्त में कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामलों में उच्चतम न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: Udaipur: संदिग्ध तेंदुए ने महिला पर किया हमला, मौत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:40 IST, October 1st 2024