अपडेटेड 24 February 2025 at 10:02 IST

सूरजकुंड मेला हरियाणा की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बन गया: खट्टर

Surajkund Mela: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सूरजकुंड मेला हरियाणा की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बन गया।

Follow : Google News Icon  
Haryana chief minister Manohar Lal Khattar
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर | Image: ANI

Surajkund Mela: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि हरियाणा के फरीदाबाद में हर साल आयोजित होने वाला सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला राज्य की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बन गया है।

भारत और विश्व के कारीगरों और कलाकारों की कला, शिल्प और कौशल को प्रदर्शित करने वाला यह मेला सात फरवरी को शुरू हुआ था और रविवार को संपन्न हो गया।

आवास, शहरी मामलों और ऊर्जा मंत्री खट्टर ने कहा कि वार्षिक मेले में आने वाले लोगों की रिकॉर्ड संख्या और कलाकारों को देखते हुए सूरजकुंड मेले को शिल्प और कला का 'महाकुंभ' कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि सूरजकुंड मेला वास्तव में राष्ट्रीय गौरव और हरियाणा की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बन गया है।

Advertisement

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, खट्टर रविवार को इस शिल्प मेले के 38वें संस्करण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे। खट्टर ने कहा कि सूरजकुंड मेले के 28वें संस्करण से वह नियमित रूप से इस आयोजन में भाग ले रहे हैं।

वर्ष 2015 में पहली बार 20 देशों ने भाग लिया था, जिससे सूरजकुंड मेले को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा मिला। भाग लेने वाले देशों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के साथ ही सूरजकुंड शिल्प मेला हरियाणा को वैश्विक पहचान और गौरव दिला रहा है।

हरियाणा के पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि पिछले साल इस मेले में 13 लाख पर्यटक आए थे और 2025 में यह संख्या बढ़कर 18 लाख हो गयी है।

ये भी पढ़ें: मिजोरम में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 2 महिलाओं समेत 3 को हिरासत

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 10:02 IST