अपडेटेड 25 November 2024 at 21:20 IST
गले में रुद्राक्ष, हर-हर महादेव का उद्घोष... धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में संजय दत्त का नया अवतार
'हिंदू एकता यात्रा' में संजय संजय दत्त से लेकर खली जैसे सितारे और मशहूर सियासी हस्तियां शामिल हो रही हैं। बाबा के हिंदू एकता संकल्प को और मजबूत कर रहे हैं।
- भारत
- 3 min read

Hindu Ekta Pad Yatra: बागेश्वरधाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने मिशन हिंदुओं को एक साथ लाने और जातियों के फर्क को खत्म करने के लिए सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर हैं। उनके साथ हजारों लोगों का काफिला चल रहा है। जहां-जहां से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का काफिला गुजर रहा है, वहां-वहां कई किलोमीटर दूर तक सनातनी ही सनातनी नजर आ रहे हैं। सोमवार को बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचे। रिपब्लिक भारत से बात करते हुए संजय दत्त ने कहा कि इस यात्रा का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं।
हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए संजय दत्त चार्टर विमान से खजुराहो हवाईअड्डे पहुंचे और फिर पदयात्रा में शामिल होने के लिए कार से मऊरानीपुर पहुंचे। उन्होंने R. भारत से कहा कि वह बाबा बागेश्वर धाम के प्रति प्रेम के कारण यहां आए हैं। पदयात्रा में संजय दत्त ने कहा कि- 'हम सबको एकजुट रहना चाहिए। हम सब एक हैं, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सभी एक हैं। शास्त्री जी मेरे भाई हैं और इसीलिए मैं शास्त्री जी का समर्थन करने आया हूं।' उन्होंने कहा कि मैं भोलेनाथ का भक्त हूं, इसीलिए यात्रा में आया हूं। भक्ति से ही जीवन बदला है और अब यात्रा से भी बड़ा बदलाव आयेगा।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पैरों में पड़े छाले
बागेश्वरधाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि 'मेरे पैरों मे छाले पड़ गए। यात्रा में दंगे और हमले की धमकी तक मिली, लेकिन सनातन के उद्घोष और लाखों समर्थकों के जोश के साथ पदयात्रा जारी है।' यूपी में यात्रा की एंट्री होते ही बुलडोजर से फूल बरसाए गए। मध्य प्रदेश बॉर्डर से पदयात्रा यूपी के झांसी में देवरी गांव पहुंची। यहां बुलडोजर से फूल बरसा कर पदयात्रा का स्वागत किया गया। डेढ़ घंटे में करीब 5 किलोमीटर का सफर तय करके पदयात्रा भंडरा गांव पहुंची। पदयात्रा को लेकर मिल रही धमकियों के सवाल पर शास्त्री ने कहा कि ये सब प्रायोजित तरीके से चल रहा है। जो लोग देश में वैमनस्यता चाहते हैं वो ऐसा कर रहे हैं। अगर हम ऐसे लोगों की बातों में उलझ जाएंगे तो अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे।
ओरछा में पूरी होगी यात्रा
एमपी के छतरपुर में बागेश्वर धाम से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू पदयात्रा शुरू की है, जो 29 नवंबर को ओरछा में पूरी होगी। हजारों भक्तों-समर्थकों के साथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 5 दिन में 80 किलोमीटर चल चुके हैं। उन्हें अभी 80 किलोमीटर और चलना है। कुछ लोग यात्रा को रोकने की धमकी भी दे रहे हैं। जिसका बाबा अपने ही अंदाज में जवाब देते हैं और फिर कदम आगे बढ़ा देते हैं।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 November 2024 at 21:20 IST