Published 14:56 IST, September 14th 2024
बीकानेर में सड़क हादसा, शिशु सहित तीन लोगों की मौत
बीकानेर जिले में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में दो युवकों व एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नौरंगदेसर के पास यह हादसा एक कार और जीप की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ।
बीकानेर में सड़क हादसा | Image:
PTI (Representational Image)
बीकानेर जिले में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में दो युवकों व एक बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि नौरंगदेसर के पास यह हादसा एक कार और जीप की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ।
इसके अनुसार कार सवार लोग एक शोकसभा से लौट रहे थे। हादसे में मनोज सोनी, कल्याण सोनी और आठ महीने के बच्चे की मौत हो गई। घटना में दो महिलाएं घायल हो गईं हैं। ये लोग बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से थे।
ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Case: धरना दे रहे डॉक्टरों से मिलने पहुंचीं ममता, इमोशनल कार्ड फेंक बोलीं- CM पद की...
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:56 IST, September 14th 2024