Published 13:01 IST, September 29th 2024
Assam: ग्रेड-3 पदों पर भर्ती परीक्षा जारी, राज्य में 8 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
श्रेणी-3 के पदों के लिए असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) की लिखित परीक्षा रविवार को दो भागों में आयोजित की जा रही है। पहला भाग सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा अपराह्न 1.30 बजे से 4.30 बजे तक होगा।
Assam News: असम सरकार में तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए रविवार को लिखित परीक्षा, व्यापक इंतजामों और मोबाइल इंटरनेट सेवा आठ घंटे के लिए बंद किए जाने के बीच राज्य भर में आयोजित की जा रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुल 7,34,080 उम्मीदवार असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) के दूसरे चरण के लिए पात्र हैं। ये परीक्षा स्नातक डिग्री स्तर और एचएसएलसी स्तर के पदों के लिए आयोजित की जा रही है। यह दूसरी बार है जब तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए सितंबर में राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं।
कब तक बंद रहेगा इंटरनेट?
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शनिवार को कहा गया कि मोबाइल इंटरनेट/मोबाइल डेटा/मोबाइल वाई-फाई कनेक्टिविटी सुबह 8.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक बंद रहेगी।
तृतीय श्रेणी के पदों के लिए राज्य-स्तरीय भर्ती आयोग के सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘सभी से अनुरोध है कि वे स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती परीक्षा आयोजित करने एवं राज्य के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इस असुविधा को बर्दाश्त करें।’’
तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा के पहले चरण के आयोजन के समय 15 सितंबर को साढ़े तीन घंटे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं।
दो भागों में आयोजित की जा रही परीक्षा
स्नातक डिग्री स्तर और एचएसएलसी स्तर के श्रेणी-3 के पदों के लिए असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) की लिखित परीक्षा रविवार को दो भागों में आयोजित की जा रही है। पहला भाग सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा अपराह्न 1.30 बजे से 4.30 बजे तक होगा।
विज्ञप्ति में कहा गया कि हालांकि स्वतंत्र-निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है, लेकिन असम के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी यह देखा गया है कि बेईमान लोग ‘फेसबुक’, ‘एक्स’, ‘टेलीग्राम’, ‘यूट्यूब’ जैसे विभिन्न ऐप का उपयोग करते हैं।
इसमें कहा गया, ‘‘ऐसी आशंका है कि असामाजिक तत्व या संगठित समूह सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाकर स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं और परीक्षा प्रक्रिया में बाधा डालने को कोशिश कर सकते हैं।’’ इसमें दावा किया गया कि कुछ लोग विभिन्न सोशल मीडिया मंचों का उपयोग करके नकली प्रश्नपत्र बेचने की भी कोशिश कर सकते हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि ‘‘परीक्षा प्रक्रिया में कोई खामी न रहे जिससे भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता के प्रति लोगों के मन में संदेह पैदा हो।’’
उम्मीदवारों के लिए कई निर्देश भी जारी
एक अन्य आधिकारिक बयान में कहा गया कि अधिकारियों द्वारा किए गए प्रबंधों के अलावा परीक्षा के सुचारू और पारदर्शी आयोजन के लिए उम्मीदवारों को कई निर्देश भी जारी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को आधी आस्तीन के कपड़े तथा जूते की जगह चप्पल पहन कर आने की सलाह दी गई है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि एडीआरई परीक्षा में रविवार को शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलायी गई हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तृतीय श्रेणी के विभिन्न पदों के लिए लगभग 18.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों के लिए लगभग 13.70 लाख लोगों ने आवेदन किया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 13:01 IST, September 29th 2024