sb.scorecardresearch

Published 15:14 IST, October 3rd 2024

Rajasthan: बूंदी में गुरुकुल में आग लगने से तीन छात्र झुलसे

राजस्थान के बूंदी जिले में एक गुरुकुल में कथित तौर पर मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नीम के पत्तों से निकली चिंगारी के कारण लगी आग में तीन छात्र झुलस गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
3 Students Injured After Fire at Gurukul in Rajasthan's Bundi
गुरुकुल में आग लगने से तीन छात्र झुलसे | Image: ANI

राजस्थान के बूंदी जिले में एक गुरुकुल में कथित तौर पर मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नीम के पत्तों से निकली चिंगारी के कारण लगी आग में तीन छात्र झुलस गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार को देई क्षेत्र के तलावास गांव में घटी, जब 14 लड़के हॉल के एक कोने में मच्छर भगाने के लिए सूखी नीम की पत्तियां जला रहे थे, जहां वे फोम के गद्दों पर सो रहे थे।

देई थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि देर रात पंखे और कूलर की हवा से राख से निकली चिंगारी फोम के गद्दे पर पड़ने से आग लग गई।

बाबूलाल ने बताया कि रितेश शर्मा (13), शिवशंकर शर्मा (13) और अभिजीत शर्मा (12) 60 प्रतिशत झुलस गए।

गुरुकुल के शिक्षक सुरेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने बुधवार रात 10:30 बजे तक 14 बच्चों को बढ़ाया था।

उन्होंने बताया कि कक्षाओं के बाद 10 लड़के बड़े हॉल में पंखे और कूलर चलाकर सोते थे, जबकि चार लड़के बाहर सोते थे।

उन्होंने बताया कि लड़कों की चीख सुनकर वह तुरंत दौड़े और उन्हें आग से बचाया। हालांकि तब तक तीन लड़के झुलस चुके थे।

ये भी पढ़ेंः 'उल्टा टांग करके मिर्च का झोंका लगा देंगे...', CM योगी की माफिया-बदमाशों को दो टूक

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 15:14 IST, October 3rd 2024