अपडेटेड 24 March 2025 at 10:07 IST

मुंबई में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

Mumbai: मुंबई में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Follow : Google News Icon  
fire in the cinema hall of Select Citywalk Mall
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Mumbai: मुंबई के विद्याविहार इलाके में सोमवार सुबह 13 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति झुलस गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विद्याविहार स्टेशन के सामने नैथानी रोड पर स्थित ‘तक्षशिला को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी’ में सुबह चार बजकर 35 मिनट पर आग लग गई।

अधिकारी ने बताया कि आग से इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर स्थित पांच फ्लैट में रखे बिजली के उपकरण, घरेलू सामान, लकड़ी का फर्नीचर, एसी इकाइयां और कपड़े जल गए।

उन्होंने कहा कि इमारत की पहली और दूसरी मंजिल की लॉबी में लकड़ी की दीवार, फर्नीचर और जूते रखने की अलमारी जल गई।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि 15 से 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान दो सुरक्षा गार्ड झुलस गए और उन्हें राजावाडी अस्पताल ले जाया गया जहां इनमें से उदय गंगन (43) को मृत घोषित कर दिया गया।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले गंगन का शरीर पूरी तरह जल गया।

उन्होंने कहा कि 52 वर्षीय सभाजीत यादव 25 से 30 प्रतिशत तक झुलस गए हैं और उनका इलाज जारी है।

अधिकारी ने बताया कि आग पर सुबह सात बजकर 33 मिनट पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: सोमवार को बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, सफर पर निकलने से पहले चेक करें फ्यूल रेट

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 24 March 2025 at 10:07 IST