Published 23:49 IST, October 5th 2024
Chhattisgarh News: एनकाउंटर के बाद बौखलाए नक्सली, मुखबिर होने के शक में तीन ग्रामीणों की हत्या
नक्सलियों ने मुखबिर होने के शक में तीन ग्रामीणों की हत्या करदी। पुलिस हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों ने कथित तौर पर तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सावनार गांव में माओवादियों द्वारा जन अदालत लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या किये जाने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि सुकमा जिले में एक ग्रामीण की हत्या किए जाने की जानकारी दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। उन्होंने बताया कि अन्य घटना में सुकमा जिले में बारसे नामक एक ग्रामीण की कथित तौर पर नक्सलियों ने हत्या कर दी है।
मुखबिर होने के शक में हत्या
उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने मुखबिर होने के संदेह में उसकी हत्या की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई और शनिवार को जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Israel Iran War: बाइडेन के ठीक उल्टा ट्रंप का आया बयान, भड़क सकता है युद्ध; कहा-इजरायल को परमाणु...
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:49 IST, October 5th 2024