अपडेटेड 1 December 2024 at 23:54 IST

नागालैंड का हॉर्नबिल महोत्सव शुरू, A. R. Rahman की प्रस्तुति ने भरा जोश

रविवार से नागालैंड में 10 दिवसीय हॉर्नबिल महोत्सव की शुरुआत हो गई है। जिसमें हजारों की संख्या में देश-विदेश के पर्यटक शामिल हुए

Follow : Google News Icon  
Nagaland's Hornbill Festival begins
नागालैंड का हॉर्नबिल महोत्सव शुरू | Image: PTI

नगालैंड में रविवार को शुरू हुए 10 दिवसीय हॉर्नबिल महोत्सव को देखने के लिए हजारों की संख्या में देश-विदेश के पर्यटक किसामा स्थित नगा हेरिटेज गांव में उमड़ पड़े।

समारोह की भव्य शुरुआत ‘टास्क फोर्स फॉर म्यूजिक एंड आर्ट्स’ (टीएएफएमए) के बैनर तले कलाकारों द्वारा नगा परंपरा और आधुनिकता के मिश्रण के साथ हुई। साथ ही साझेदार देशों जापान, वेल्स और पेरू के सांस्कृतिक प्रदर्शनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन और मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने पारंपरिक नगा घंटा बजाकर और कोहिमा गांव के 85 वर्षीय प्रधान मेदु केरेत्सु द्वारा पारंपरिक आशीर्वाद प्रदान किये जाने तथा कोहिमा के बिशप डॉ. जेम्स थोपिल डीडी द्वारा प्रार्थना कर महोत्सव के 25वें संस्करण के शुरू होने की घोषणा की गई।

पद्म भूषण, ग्रैमी और ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए.आर. रहमान ने भी अपने लोकप्रिय गीत 'नादान परिंदे घर आजा' की कुछ पंक्तियां गाकर समारोह में जोश भर दिया।

Advertisement

हॉर्नबिल महोत्सव, नगालैंड सरकार का एक वार्षिक पर्यटन प्रचार कार्यक्रम है जिसे 'त्योहारों का त्योहार' कहा जाता है।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘आज हम यहां किसामा में सिर्फ साक्षी के रूप में ही नहीं, बल्कि इस जीवंत उत्सव में भागीदार के रूप में भी एकत्रित हुए हैं।’’

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'यकीनन मैं...', सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने के बाद सिंधू ने बताया फ्यूचर प्लान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 1 December 2024 at 23:54 IST