Published 21:25 IST, September 18th 2024
UAE से लौटे एक व्यक्ति में एमपॉक्स संक्रमण की पुष्टि, केरल स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
केरल के उत्तरी मलप्पुरम जिले में इलाज करा रहे 38 वर्षीय एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
केरल के उत्तरी मलप्पुरम जिले में इलाज करा रहे 38 वर्षीय एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया कि हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटे इस व्यक्ति को एमपॉक्स के लक्षण दिखाई देने के बाद पहले ही यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मंत्री ने विदेश से आने वाले लोगों सहित सभी लोगों से अनुरोध किया कि वे किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें सूचित करें और जल्द से जल्द उपचार कराएं।
जॉर्ज ने मंगलवार को बताया था कि लक्षण दिखाई देने पर व्यक्ति ने एहतियाती कदम उठाते हुए खुद को अपने परिवार से अलग कर लिया और फिलहाल वह यहां मंजेरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती है।
व्यक्ति के नमूने जांच के लिए भेजे गए और बुधवार को रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।
एमपॉक्स संक्रमण आम तौर पर अपने आप ठीक हो जाता है। यह संक्रमण सामान्यतः दो से चार सप्ताह तक बना रहता है और इसके मरीज सहायक चिकित्सा देखभाल और प्रबंधन से ठीक हो जाते हैं।
यह संक्रमण, संक्रमित रोगी के साथ लंबे समय तक और निकट संपर्क के माध्यम से फैलता है।
इस संक्रमण में आमतौर पर बुखार, चकत तथा ‘लिम्फ नोड्स’ में सूजन होती है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 21:25 IST, September 18th 2024