Published 12:58 IST, October 1st 2024
Mumbai: डंपर ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार नाबालिग छात्रा की मौत; पिता घायल
लड़की अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर स्कूल जा रही थी, तभी डंपर ने अचानक उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उसके सिर में चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Mumbai Accident News: मुंबई में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रहे एक डंपर की टक्कर से स्कूल जा रही 13 वर्षीय एक छात्रा की मौत हो गई और उसके पिता घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह पौने सात बजे गोरेगांव इलाके में फिल्म सिटी रोड पर हुई। स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि लड़की अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर स्कूल जा रही थी, तभी डंपर ने अचानक उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
दिंडोशी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिग की पहचान वनमई मोरे के रूप में हुई है, उसके सिर में चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके पिता घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:58 IST, October 1st 2024