अपडेटेड 13 June 2024 at 20:49 IST
दिल्ली के चांदनी चौक में भीषण आग का तांडव, इमारत धराशायी; दमकल की 40 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर
आग की गंभीरता को देखते हुए इसकी कैटेगिरी को बढ़ा दिया गया है, अभी फिलहाल 40 से ज्यादा गाड़ियां यहां पर मौके पर मौजूद हैं।
- भारत
- 3 min read

Chandni Chowk Fire: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक दुकान में आग लगने से लाखों माल जलकर खाक हो गया है। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया देखते ही देखते आग की लपटें चारों ओर दिखाई देने लगीं।
आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया लेकिन आग इतनी भयानक थी इसे काबू पाने के लिए दमकल की और गाड़ियों को घटनास्थल पर बुलाया गया।
40 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर
उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि 5 बजे हमें आग लगने की खबर मिली थी हमने तुरंत ही तीन गाड़ियों को वहां भेजा क्योंकि फायर स्टेशन घटना से बहुत पास है इसलिए आग की गंभीरता को देखते हुए इसकी कैटेगिरी को बढ़ा दिया गया है, अभी फिलहाल 40 से ज्यादा गाड़ियां यहां पर मौके पर मौजूद हैं।
Advertisement
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
संजय तोमर ने बताया यह गंभीर श्रेणी की आग है, यहां बहुत सारी दुकान मौजूद हैं, बिल्डिंग गिर गई है। आग आगे विकराल रूप और धारण न कर ले इसके लिए हम उपाय कर रहे हैं। इसके साथ ही यह ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है कि कोई जनहानि ना हो। यहां पर पुरानी बिल्डिंगें हैं जहां पहले रिहायसी घर हुआ करते थे वहां अब उसे मार्केट में बदल दिया गया है। यहां पर छोटी-छोटी कई दुकानें हैं जिनमें आग लगने की संभावना काफी है। अभी हमारी टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है और हम कोशिश में हैं कि आग इससे और ज्यादा ना फैले।
Advertisement
आग बुझाने में आ रही है दिक्कत
उन्होंने बताया कि जिस की बिल्डिंग में आग लगी है वह कॉलेप्स हो चुकी है। हमारा उद्देश्य है कि जहां आग लगी है उससे आगे ज्यादा आग ना भड़के, यहां गलियां पतली हैं, फायर टेंडर को वहां तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम हाइड्रॉलिक लिफ्ट का यूज कर रहे हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 June 2024 at 20:45 IST