अपडेटेड 27 September 2024 at 11:13 IST

Manipur: सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, हथियार और गोला बारूद किए बरामद

Manipur: सुरक्षा बलों ने मणिपुर के दो जिलों से हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

Follow : Google News Icon  
Manipur Voilence
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: ANI

Manipur: सुरक्षा बलों ने मणिपुर के कांगपोकपी और चुराचांदपुर जिलों में हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया।

पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि मणिपुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा कांगपोकपी जिले के हराओथेल और लाम्बुंग पहाड़ियों में बृहस्पतिवार को चलाए गए संयुक्त अभियान में ‘इंप्रोवाइज्ड प्रोजेक्टाइल लांचर’ (पम्पी), 11 बम (प्रत्येक का वजन लगभग 1.5 किलोग्राम) और अन्य हथियार बरामद किए गए।

चुराचांदपुर जिले के सुआंगदाई में एक अन्य अभियान में पुलिस और असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने एक देसी 9 एमएम पिस्तौल और एक सिंगल बैरल शॉटगन समेत कई हथियार बरामद किए। टीम ने म्यांमा की मुद्रा, एक बुलेटप्रूफ जैकेट और एक सैन्य वर्दी भी जब्त की।

असम राइफल्स के जवानों ने बुधवार को भी तलाशी अभियान के दौरान थौबल जिले में एक आईईडी बरामद किया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें: रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.64 प्रति डॉलर पर
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 27 September 2024 at 11:13 IST