sb.scorecardresearch

Published 12:12 IST, August 25th 2024

Arunachal Pradesh: पत्नी और बच्चे की हत्या के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में पत्नी और बच्चे की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Dairy Owner, 50, Shot Dead In Enmity In UP's Ghaziabad; Son Injured
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash

Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के लॉन्गडिंग जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी तथा बच्चे की कथित तौर पर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

लॉन्गडिंग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डेकियो गुमजा ने बताया कि पुलिस ने जिले के खानू गांव निवासी 35 वर्षीय गंगनगम गंगसा को अपनी पत्नी न्गामजुन गंगसा और बच्चे फागंग गंगसा की कथित तौर पर हत्या करने के लिए गिरफ्तार किया है।

एसपी ने बताया कि मंगू पनसा नामक व्यक्ति ने लॉन्गडिंग पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें आरोप लगाया था कि गंगनगम गंगसा ने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप में अपनी पत्नी तथा बच्चे की एक तस्वीर साझा कर उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली है।

उन्होंने बताया कि यह सूचना मिलने के बाद पुलिस का एक दल शिकायतकर्ता और कार्यकारी मजिस्ट्रेट बिनी शिवा के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और महिला तथा बच्चे का शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध स्थल से एक स्थानीय ‘दाओ’ (एक प्रकार का औजार) तथा कुदाल बरामद किया गया है। पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिये गये।

एसपी ने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया है और इस जघन्य हत्याकांड के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Janmashtami 2024 Muhurt: कृष्ण जन्माष्टमी कल, फटाफट नोट कर लें शुभ मुहूर्त और कन्हैया की पूजन विधि

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:12 IST, August 25th 2024