अपडेटेड 21 December 2024 at 10:27 IST

राउत के बंगले के बाहर देखे गए दो लोग मोबाइल नेटवर्क की जांच कर रहे थे: पुलिस

Maharashtra: पुलिस ने यह जानकारी दी है कि शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत के बंगले के बाहर देखे गए दो लोग मोबाइल नेटवर्क की जांच कर रहे थे।

Follow : Google News Icon  
Sanjay Raut
संजय राउत | Image: ANI

Maharashtra: शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत के बंगले के बाहर शुक्रवार को जिन लोगों पर रेकी करने का संदेह व्यक्त किया गया था, वे एक दूरसंचार कंपनी के लिए ‘मोबाइल नेटवर्क’ का परीक्षण कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भांडुप इलाके में सुबह करीब साढ़े नौ बजे शिवसेना नेता के बंगले ‘मैत्री’ के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग देखे गए।

इसे संदिग्ध पाते हुए बंगले के बाहर इंतजार कर रहे कुछ लोगों ने राउत के छोटे भाई विधायक सुनील राउत को इसकी जानकारी दी।

कांजुरमार्ग थाने से पुलिस की एक टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है कि ये लोग वहां से गुजरते समय कुछ देर तक वहां रुके थे।

पुलिस ने देर रात एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अंतत: सामने आया कि वे दोनों ‘सेलप्लान’ और ‘इंस्टा आईसीटी’ कंपनियों के कर्मचारी थे और जियो मोबाइल नेटवर्क के लिए परीक्षण कर रहे थे।

Advertisement

पुलिस ने संबंधित कंपनियों से संपर्क करने के बाद यह पुष्टि की कि वे उनके कर्मचारी थे।

ये भी पढ़ें: Bangladesh: बांग्लादेश में 3 हिंदू मंदिरों में मूर्तियां की गईं खंडित

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 21 December 2024 at 10:27 IST