अपडेटेड 16 February 2025 at 09:01 IST

Maharashtra: GBS के डर के बीच अजित पवार ने लोगों से अधपका चिकन न खाने को कहा

Maharashtra: जीबीएस के डर के बीच अजित पवार ने लोगों से अधपका चिकन न खाने को कहा है।

Follow : Google News Icon  
Ajit Pawar
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार | Image: PTI

Maharashtra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ‘गिलियन-बैरे सिंड्रोम’ (जीबीएस) के हाल ही में सामने आए मामलों के बीच शनिवार को लोगों से एहतियात के तौर पर अधपका चिकन खाने से बचने का आग्रह किया।

पवार ने पुणे में पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस बीमारी के मुर्गी पालन से जुड़ी चिंताओं को हल किया और स्पष्ट किया कि मुर्गियों को मारने की कोई आवश्यकता नहीं है।

महाराष्ट्र में जीबीएस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

पवार ने कहा, “हाल ही में, खड़कवासला बांध क्षेत्र (पुणे में) में जीबीएस प्रकोप की सूचना मिली थी। कुछ ने इसे पानी के संदूषण से जोड़ा जबकि दूसरों ने अनुमान लगाया कि यह चिकन खाने के कारण हुआ था। विस्तृत समीक्षा के बाद, यह निष्कर्ष निकाला गया कि मुर्गियों को मारने की कोई आवश्यकता नहीं है।”

Advertisement

उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे अपने भोजन, खास तौर पर चिकन को अच्छी तरह से पकाकर खाएं ताकि स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं से बचा जा सके।

जीबीएस संक्रमण दूषित पानी और भोजन, खास तौर पर ‘कैंपिलोबैक्टर जेजुनी बैक्टीरिया’ वाले भोजन से हो सकता है।

Advertisement

उन्होंने कहा, “चिकित्सक भी सलाह देते हैं कि भोजन को अच्छी तरह से पकाया जाना चाहिए। जीबीएस की स्थिति नियंत्रण में है और मुर्गियों को मारने की कोई जरूरत नहीं है।’’

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस बीच शनिवार को जीबीएस का एक नया मामला सामने आया, जिससे राज्य में संदिग्ध और पुष्टि किए गए कुल मामलों की संख्या 208 हो गई।

ये भी पढ़ें: अमेरिका से निर्वासित लोगों के दूसरे जत्थे को लेकर अमृतसर पहुंचा विमान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 09:01 IST