sb.scorecardresearch

Published 14:21 IST, September 14th 2024

Maharashtra News: ठाणे के स्कूल में 7 साल की छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी टीचर गिरफ्तार

शिक्षक ने स्कूल परिसर में छात्रा से छेड़छाड़ की थी जिसके बाद बच्ची ने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया। शिकायत दर्ज होने के बाद शिक्षक की गिरफ्तारी हुई है।

Follow: Google News Icon
  • share
Teacher Arrested in Thane
Teacher Arrested in Thane | Image: PTI/file

Thane News: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर कस्बे के एक निजी विद्यालय के शिक्षक को सात वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी शिक्षक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षक ने स्कूल परिसर में छात्रा से छेड़छाड़ की थी जिसके बाद बच्ची ने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया। बच्ची के माता पिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी तथा बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई।’’

अधिकारी ने बताया कि तदनुसार, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा प्रीति शोभना

शोभना

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:21 IST, September 14th 2024