Published 09:14 IST, September 27th 2024
सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट के लिए जमीन चिन्हित हो चुकी है: ममता बनर्जी
Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने कहा है कि सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट के लिए जमीन चिन्हित हो चुकी है।
Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने अमेरिका के साथ साझेदारी के तहत देश का पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित कर ली है।
अमेरिकी महावाणिज्य दूत कैथी जाइल्स-डियाज ने बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय में बनर्जी से मुलाकात की।
बनर्जी ने कहा, ‘‘हमने पहले ही भूमि चिन्हित कर ली है और उसे तैयार कर लिया है। अमेरिका ने भी एक जमीन देखी है...।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि बृहस्पतिवार की बैठक के दौरान अगले साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में एक ‘रोडमैप’ तैयार करने पर विचार करने का प्रस्ताव रखा गया। इस बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत और पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस परियोजना को राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए बनर्जी ने उम्मीद जताई कि परियोजना लागू होने के बाद बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होगा।
ग्लोबल फाउंड्रीज, सिनॉप्सिस, माइक्रोन और कुछ अन्य अग्रणी अंतरराष्ट्रीय सेमीकंडक्टर कंपनियों ने पश्चिम बंगाल में कई प्रौद्योगिकी संगोष्ठियों का आयोजन किया।
पिछले शनिवार को विलमिंगटन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन के बीच वार्ता के बाद महत्वाकांक्षी भारत-अमेरिका संयुक्त परियोजना की घोषणा की गई थी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 09:14 IST, September 27th 2024