अपडेटेड 18 August 2024 at 11:08 IST

कर्नाटक के राजस्व मंत्री का निर्देश, कमजोर पुलों की पहचान कर तत्काल की जाए वैकल्पिक व्यवस्था

Karnataka: भारी बारिश के मद्देनजर कर्नाटक के राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को कमजोर पुलों की पहचान कर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

Follow : Google News Icon  
Karnataka Revenue Minister Krishna Byre Gowda
कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा | Image: Facebook

Karnataka: कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश के मद्देनजर कर्नाटक के राजस्व मंत्री ने आज अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह तत्काल कमजोर पुलों की पहचान कर वैकल्पिक व्यवस्था करें और जर्जर स्कूल तथा आंगनबाड़ी भवनों को भी खाली कराएं जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कर्नाटक में भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए राजस्व मंत्री कृष्ण ब्यारे गौड़ा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें उन्होंने जिलाधिकारियों को आपदा प्रबंधन से जुड़े कई निर्देश दिए।

मंत्री ने जिलाधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य बल समिति के गठन के निर्देश दिए तथा जर्जर स्कूल और आंगनबाड़ी भवनों को तुरंत खाली कराने तथा उनके मरम्मत का काम शुरू करने के लिए भी कहा।

मंत्री ने कहा कि बारिश से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं और चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

बैठक में मंगलुरु के जिलाधिकारी मुल्लई मुहिलान ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कूलूर पुल और केत्तिकल्लु पहाड़ी से संभावित खतरे के बारे में मंत्री को अवगत कराया जिस पर गौड़ा ने स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था और उन्नत तकनीक के इस्तेमाल के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक यतीश, अपर जिलाधिकारी डॉ. जी. संतोष कुमार, पुत्तूर के उप-विभागीय अधिकारी जुबिन महापात्र समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें: शीर्ष 10 कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण 1.40 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, टीसीएस को सबसे ज्यादा लाभ

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 18 August 2024 at 11:08 IST