अपडेटेड 3 January 2025 at 11:19 IST
Karnataka: मंगलुरु पुलिस का जुआ अड्डे पर छापा, 7 लोग गिरफ्तार
Karnataka: मंगलुरु पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
- भारत
- 1 min read

Karnataka: मंगलुरु पुलिस ने एक अवैध जुआ अड्डे पर छापा मारकर बृहस्पतिवार को सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा को मूडबिदरी के मंजनाकाट्टे के अरंथाबेट्टू में अवैध जुआ अड्डा संचालित किए जाने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सूचना के आधार पर जुआ अड्डे पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान शरीफ (52), सतीश शेट्टी (46), जीवंधर (48), सुनील कुमार (43), जगदीश आचार्य (43), मनोहर सालियन (56) और जयराम शेट्टी (53) के रूप में की गयी है।
पुलिस ने इन लोगों के पास से 56,170 रुपये नकद, आठ मोबाइल फोन, एक कार, छह मोटरसाइकिल, एक ऑटो रिक्शा और अन्य सामान जब्त किया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 9,23,000 रुपये है।
Advertisement
प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मूडबिदरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 3 January 2025 at 11:19 IST