अपडेटेड 2 January 2025 at 21:46 IST

Karnataka Bus Fare: कर्नाटक में बस से सफर करना हुआ महंगा, किराए में 15 फीसदी बढ़त को मिली मंजूरी

Karnataka Bus Fare: कर्नाटक में बस से सफर करना अब महंगा हो जाएगा। दरअसल, कर्नाटक सरकार ने बस के किराए में 15 फीसदी बढ़ोतरी की है।

Follow : Google News Icon  
Karnataka cabinet decides to hike bus fare by 15%
कर्नाटक सरकार ने बस के किराए में 15 फीसदी बढ़ोतरी की। | Image: PTI

Karnataka Bus Fare: कर्नाटक में बस से सफर करना अब महंगा हो जाएगा। दरअसल, कर्नाटक मंत्रिमंडल ने 2 जनवरी, गुरुवार को राज्य सरकार ने परिवहन निगमों के बस किराये में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। कर्नाटक के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने कहा कि ईंधन की कीमतों और कर्मचारियों पर खर्च में वृद्धि जैसी परिचालन लागत में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने कहा, "मंत्रिमंडल ने चार राज्य परिवहन निगमों- कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी), उत्तर पश्चिम कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (एनडब्ल्यूकेआरटीसी), कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (केकेआरटीसी) और बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) के बस किराये में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।"

5 जनवरी से महंगा होगा किराया

उन्होंने कहा कि यह निर्णय पांच जनवरी से लागू होगा। उन्होंने कहा कि बीएमटीसी का बस किराया 10 जनवरी, 2015 को बढ़ाया गया था जब डीजल की कीमत 60.90 रुपये प्रति लीटर थी। एचके पाटिल ने बढ़ोतरी को उचित ठहराते हुए कहा, "चारों निगमों की रोजाना डीजल खपत 10 साल पहले 9.16 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 13.21 करोड़ रुपये हो गई है। इन चारों निगमों में कर्मचारियों पर प्रतिदिन 12.95 करोड़ रुपये का खर्च होता था, जो बढ़कर 18.36 करोड़ रुपये प्रतिदिन हो गया है। इसलिए संशोधन जरूरी था।"

'शक्ति' गारंटी योजना जारी रहेगी

उन्होंने कहा कि 'शक्ति' गारंटी योजना जारी रहेगी। बता दें, 'शक्ति' योजना के तहत पूरे राज्य में सरकारी स्वामित्व वाली गैर-लक्जरी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है। कर्नाटक सरकार में मंत्री ने कहा, “हमने 13 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच की वृद्धि पर चर्चा की और मंत्रिमंडल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में मौजूदा कीमतों को देखते हुए 15 प्रतिशत के फैसले पर पहुंचा। पंद्रह प्रतिशत की वृद्धि के बाद भी कर्नाटक में किराया इन राज्यों की तुलना में कम ही होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने 2,000 करोड़ रुपये तक के सभी भविष्य निधि बकाये का भुगतान कर दिया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Sambhal: 'जामा मस्जिद के अंदर दो वट वृक्ष और कुआं...', 4.5 घंटे के वीडियोग्राफी में क्या-क्या मिला?

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 2 January 2025 at 21:46 IST