अपडेटेड 19 May 2024 at 20:42 IST

60 साल के बुजुर्ग को किया नंगा, फिर मोटरसाइकिल से बांधकर दूर तक घसीटा... पुलिस ने क्या कहा?

Jharkhand Crime: पुलिस ने बताया है कि इस मामले में एक FIR दर्ज की गई है।

Follow : Google News Icon  
Police
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/ Representational

Jharkhand Crime: झारखंड के गढ़वा जिले में गो तस्करी के संदेह में तीन लोगों ने कथित तौर पर 60 साल के एक व्यक्ति को नंगा कर मोटरसाइकिल से बांधकर घसीटा । पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से करीब 275 किलोमीटर दूर अमरोरा गांव के पास हुई। शुक्रवार दोपहर सरस्वती राम नामक व्यक्ति अपने मवेशियों के साथ बंशीधर नगर ऊंटारी जा रहा था कि इसी दौरान यह घटना हुई।

बंशीधर नगर ऊंटारी के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सिंह ने बताया, "प्राथमिकी के अनुसार, राहुल दुबे, राजेश दुबे और काशीनाथ भुइयां नामक तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार थे। उन्होंने बुजुर्ग को रोका और उस पर गाय की तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाया।"

Advertisement

उन्होंने बुजुर्ग को निर्वस्त्र कर मोटरसाइकिल से बांध दिया। राम ने प्राथमिकी में बताया, "वे मुझे कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गए और सड़क पर छोड़कर भाग गए।"

बुजुर्ग को इलाज के लिए बंशीधर नगर ऊंटारी अनुमंडल अस्पताल लाया गया।

Advertisement

सिंह ने बताया कि काशीनाथ भुइयां को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान को देता था खुफिया जानकारी... ISI के लिए जासूसी करने वाला गोरखपुर का युवक गिरफ्तार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 20:42 IST