sb.scorecardresearch

Published 12:15 IST, August 23rd 2024

राजस्थान में अभी नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला, जयपुर से लेकर कब कहां बरसेंगे मेघ? जानिए...

पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।

Follow: Google News Icon
  • share
Rajasthan Rain Alert
राजस्थान में बारिश का अलर्ट | Image: PTI

Rajasthan News: राजस्थान के अनेक हिस्सों में मानसून की बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में राज्य के अनेक हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज हुई। इस दौरान टोंक, झुन्झुनू, उदयपुर तथा चितौड़गढ़ जिले में कहीं कहीं भारी तथा पाली जिले में कहीं कहीं अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है।

सबसे अधिक 122 मिलीमीटर बारिश पाली के रायपुर में दर्ज की गई। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ के राशमी में 90 मिमी., झुंझुनू के गुढ़ागौड़जी में 74 मिमी और टोंक के उनियारा में 72 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी दौरान उदयपुर, गंगानगर, नागौर, कोटा, चूरू, दौसा तथा बारां सहित अनेक जिलों में 16 से लेकर 53 मिलीमीटर तक बारिश हुई।

विभाग के अनुसार, एक मौसमी तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश व जोधपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: एक और दरिंदे ने किया शर्मसार... फोटो एडिट कर न्यूड की, फिर डराकर नाबालिग के साथ बार-बार किया रेप

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:15 IST, August 23rd 2024