अपडेटेड 2 March 2025 at 09:54 IST

हरियाणा सरकार ने प्रश्नपत्र लीक मामले में अधिकारियों और निरीक्षकों को किया निलंबित

Haryana: हरियाणा सरकार ने प्रश्नपत्र लीक मामले में अधिकारियों और निरीक्षकों को निलंबित किया।

Follow : Google News Icon  
Ludhiana Govt School Principal Suspended
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representational Image/Social Media

Haryana: हरियाणा बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के सिलसिले में सरकार ने पुलिस के 25 अधिकारियों और पांच निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बोर्ड परीक्षा के ये प्रश्नपत्र कुछ दिन पहले लीक हुए थे।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सरकार ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में अब तक चार पुलिस उपाधीक्षकों और तीन थाना प्रभारियों सहित 25 पुलिस अधिकारियों तथा कर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकारी स्कूलों के चार निरीक्षकों और एक निजी स्कूल के एक निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: उत्तरी दिल्ली में कांस्टेबल की मोटरसाइकिल लूटने वाले 2 लोग गिरफ्तार

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 09:54 IST