अपडेटेड 18 January 2025 at 11:11 IST

Maharashtra: ठाणे जिले में बस से 9.37 लाख रुपये का गुटखा जब्त, चालक गिरफ्तार

Maharashtra: ठाणे जिले में बस से 9.37 लाख रुपये का गुटखा जब्त किया गया है।

Follow : Google News Icon  
Maharashtra Police
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से लाया जा रहा 9.37 लाख रुपये की कीमत का गुटखा जब्त किया और एक बस के चालक को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ठाणे ग्रामीण) डॉ. डी.एस. स्वामी ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम ने बृहस्पतिवार रात शाहपुर में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर गोलबण गांव में इंदौर से ठाणे जा रही एक बस को रुकवाया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान वाहन से 9.37 लाख रुपये का गुटखा जब्त किया गया।

अधिकारी ने बताया कि बस चालक जोगिंदर प्रसाद शाह (54) को भारतीय न्याय संहिता और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के नियमों के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Mangaluru: हथियारबंद लुटेरों ने बैंक से 4 करोड़ रुपये का कीमती सामान लूटा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 11:11 IST