अपडेटेड 5 January 2025 at 09:45 IST
Karnataka: कर्नाटक में जालसाजों ने ईडी अधिकारी बन 30 लाख रुपये लूटे
Karnataka: कर्नाटक में जालसाजों ने ईडी अधिकारी बनकर 30 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया।
- भारत
- 2 min read

Karnataka: दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल शहर में जालसाजों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बनकर एक घर पर कथित तौर पर छापा मारा और लगभग 30 लाख रुपये नकद तथा पांच मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना तीन जनवरी की रात को हुई।
कोलनाडू निवासी किसान मोहम्मद इकबाल (27) की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी तमिलनाडु में पंजीकृत वाहन से रात करीब 8.10 बजे उसके घर पहुंचे और खुद को ईडी अधिकारी बताते हुए दावा किया कि उन्हें घर की तलाशी लेने के आदेश मिले हैं।
शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने तलाशी से पहले परिवार के सदस्यों के पांच मोबाइल फोन जब्त कर लिए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'तलाशी के दौरान आरोपियों ने कथित तौर पर 25 से 30 लाख रुपये नकद ले लिए, जो व्यापारिक उद्देश्यों के लिए अलमारी में रखे गए थे। उन्होंने कथित तौर पर परिवार से कहा कि घर में इतनी बड़ी रकम रखने की अनुमति नहीं है और इकबाल को गिरफ्तार करने की धमकी दी।'
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों से घटना के बारे में चर्चा करने के बाद इकबाल को एहसास हुआ कि जालसाजों ने ईडी अधिकारी बनकर उसे ठगा है।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 5 January 2025 at 09:45 IST