अपडेटेड 20 February 2025 at 09:34 IST

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर श्रीलंकाई नागरिक से 2.12 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद

Bengaluru: बेंगलुरु हवाई अड्डे पर श्रीलंकाई नागरिक से 2.12 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है।

Follow : Google News Icon  
Australian Dollar
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: social media

Bengaluru: बेंगलुरु हवाई अड्डे पर श्रीलंका के एक नागरिक के पास से 2.12 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ईडी ने बताया कि श्रीलंकाई नागरिक कथित तौर पर विदेशी मुद्रा बेंगलुरु हवाई अड्डे से कोलंबो लेकर जा रहा था।

संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से कथित तस्करी की घटना के बारे में जानकारी मिली। सीआईएसएफ के कर्मियों को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरोपी की सुरक्षा जांच करने पर उसके पास इन मुद्राओं के बारे में पता चला था।

ईडी के अनुसार, विमलराज थुरैसिंगम नामक श्रीलंकाई नागरिक के पास से विदेशी मुद्रा जब्त की गई है।

Advertisement

इसने बताया कि उसके साथ थिलीपन जयंतीकुमार नामक एक अन्य श्रीलंकाई और एक भारतीय वीरा कुमार भी था।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Bengal: 2023 में रामनवमी पर हुई हिंसा के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 09:34 IST