अपडेटेड 13 April 2024 at 18:38 IST
MP: नूडल्स में घूम रहे थे कीड़े-मकोड़े, रेस्टोरेंट में मचा हड़कंप; पहुंची खाद्य विभाग की टीम और फिर.
Noodles में कीड़े पाए जाने की शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग की टीम रेस्टोरेंट पहुंची। विभाग ने नूडल्स का सैंपल लिया और जांच के लिए इसे भोपाल लैब भेजा गया है।
- भारत
- 2 min read

Madhya Pradesh News: ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हें बाहर का खाना बहुत पसंद होता है। फास्ट फूड और बाहर का खाना आजकल कई लोगों के डेली लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है। लोग अक्सर ही रेस्टोरेंट में जाकर बढ़िया बढ़िया खाना खाते हैं। हालांकि इस बीच यहां कितनी साफ-सफाई से खाना बनता है, इसको लेकर भी लोगों के मन में संदेह रहता है।
अक्सर ही ऐसे मामले सुनने-पढ़ने को मिलते रहते हैं, जब खाने में पत्थर से लेकर कोई जानवर निकल जाता है। मध्य प्रदेश के सीहोर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां नूडल्स की प्लेट में कीड़े-मकोड़े परोसे गए।
कीड़े देखकर दंग रह गए सभी
मामला एमपी के सीहोर जिले के मंडी क्षेत्र का है। यहां फेमस रेस्टोरेंट में एक फैमिली अपने बच्चों के साथ पहुंची और नूडल्स का ऑडर दिया। यहां उन्हें नूडल्स के अंदर कीड़े मकोड़ परोसे गए। जैसे ही नूडल्स की प्लेस में उन्होंने कीड़े-मकोड़ देखे तो वह दंग रह गए। खबरों के अनुसार नूडल्स में कीड़े-मकोड़े देखने पर बच्चों को उल्टियां होने लगी थीं। वहीं नूडल्स की हालत देखकर उन्होंने इसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
खाद्य विभाग ने लिए सैंपल
इस मामले की शिकायत खाद्य विभाग में भी कराई गई। शिकायत मिलने पर शुक्रवार (12 अप्रैल) को खाद्य विभाग की टीम रेस्टोरेंट में पहुंची और वहां जांच पड़ताल की। विभाग ने नूडल्स का सैंपल लिया और जांच के लिए इसे भोपाल लैब भेजा गया है।
Advertisement
जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग की टीम रेस्टोरेंट पर व्यवस्था और साफ सफाई को लेकर भी संतुष्ट नजर नहीं आई। खाद्य अधिकारी सारिका गुप्ता ने कहा कि रेस्टोरेंट में नूडल्स के अंदर कीड़े निकालने की शिकायत मिली थी। नूडल्स के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है और रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया। जांच के बाद नूडल्स में कोई खराबी पाई जाती है, तो दुकान संचालक पर कार्रवाई होगी।
कैंटीन के समोसे में मिलीं मरी हुई चीटियां
गौरतलब है कि यह इस तरह का इकलौता मामला नहीं है। इसके अलावा दिल्ली यूनिर्वसिटी के दयाल सिंह कॉलेज की कैंटीन में समोसे में मरी हुई चीटियां पाई गई। एक छात्र ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो खूब वायरल हो रहा है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 18:32 IST