sb.scorecardresearch

Published 10:35 IST, October 16th 2024

Mumbai: बहुमंजिला इमारत में आग लगी, तीन लोग घायल

Mumbai: मुंबई में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से तीन लोग घायल हो गए।

Follow: Google News Icon
  • share
3 Children Among 7 killed in Fire in Mumbai Fire
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: ANI

Mumbai : मुंबई के ‘लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स’ में 14 मंजिला आवासीय इमारत में बुधवार सुबह आग लग गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब आठ बजे लगी। उन्होंने बताया कि आग अंधेरी इलाके में ‘लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स’ के ‘फोर्थ क्रॉस रोड’ पर स्थित ‘रिया पैलेस बिल्डिंग’ की 10वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट तक सीमित रही। 

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आग लगने की घटना में तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।’’ 

उन्होंने कहा कि सुबह करीब नौ बजे तक आग बुझा ली गई। 

अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अब तक ज्ञात नहीं है। 

ये भी पढ़ें: ‘दुश्मनों की तुलना में हमारे सहयोगियों ने हमारा अधिक फायदा उठाया’: ट्रंप

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:35 IST, October 16th 2024