Published 11:13 IST, October 21st 2024
Pune: मंडई मेट्रो स्टेशन पर लगी आग, एक व्यक्ति घायल
Fire breaks out at Pune: पुणे के मंडई मेट्रो स्टेशन पर आग लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया है।
पुणे के मंडई मेट्रो स्टेशन पर आग लगी | Image:
x
Fire breaks out at Pune : पुणे मंडई मेट्रो स्टेशन के भूतल पर रविवार आधी रात को आग लग गई, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दमकल विभाग के अनुसार, ‘वेल्डिंग’ के काम के दौरान आग लगने की ये घटना हुई।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।’’
स्थानीय सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि आग बुझा दी गई है और इस घटना से मेट्रो सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 11:13 IST, October 21st 2024