sb.scorecardresearch

Published 14:55 IST, September 12th 2024

रायगढ़ में एक रसायन कारखाने में विस्फोट, दो श्रमिकों की मौत और चार घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक रसायन कारखाने में विस्फोट होने से दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Five Children Injured While Making Firecracker in Muzaffarpur
रसायन कारखाने में विस्फोट | Image: Unsplash

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक रसायन कारखाने में विस्फोट होने से दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई से 110 किलोमीटर दूर रोहा कस्बे के धातव एमआईडीसी स्थित 'साधना नाइट्रो केम लिमिटेड' कारखाने में पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे विस्फोट हुआ था।

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घर्गे ने बताया, ''रासायनिक संयंत्र के भंडारण टैंक में विस्फोट हुआ था।''

उन्होंने बताया कि भंडारण टैंक में विस्फोट होने से उस वक्त वहां काम कर रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गई और चार लोग झुलस गए।

घर्गे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा घटनास्थल पर अभियान जारी है।

ये भी पढ़ेंः बहराइच जिले में भेड़िये के हमले में एक बुजुर्ग महिला घायल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:55 IST, September 12th 2024