sb.scorecardresearch

Published 11:23 IST, October 13th 2024

Assam Earthquake: असम में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता दर्ज

Assam Earthquake: असम में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Follow: Google News Icon
  • share
4.9 Magnitude Earthquake Rocks Japan
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash / Representative

Assam Earthquake: असम के उत्तर-मध्य हिस्से में रविवार सुबह 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रह्मपुत्र के उत्तरी किनारे पर उदलगुडी जिले में सुबह सात बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर की गहराई में था।

भूकंप का केंद्र गुवाहाटी से करीब 105 किलोमीटर उत्तर और असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा के समीप तेजपुर से 48 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था।

आसपास के दरांग, तामुलपुर, सोनितपुर, कामरूप और बिश्वनाथ जिलों के लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए। कामरूप महानगर, मोरीगांव और ब्रह्मपुर के दक्षिण छोर पर नगांव में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिम अरुणाचल प्रदेश के साथ ही पूर्वी भूटान के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

ये भी पढ़ें: भारत से इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात करने का अवसर तलाशेंगे: हुंदै मोटर इंडिया

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:23 IST, October 13th 2024