अपडेटेड 15 February 2025 at 09:52 IST

केंद्र ने वायनाड पुनर्वास के लिए 529.50 करोड़ रुपये का ऋण किया मंजूर

Thiruvananthapuram: केंद्र ने वायनाड पुनर्वास के लिए 529.50 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया।

Follow : Google News Icon  
K. N. Balagopal
केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल | Image: Facebook

Thiruvananthapuram: केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र ने वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास के लिए अपनी पूंजी निवेश योजना के तहत लगभग 529.50 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया है।

बालगोपाल के मुताबिक, केंद्र ने शर्त लगाई है कि यह राशि 31 मार्च तक खर्च की जानी चाहिए, जिसे उन्होंने 'बड़ी व्यावहारिक समस्या' करार दिया।

केंद्र की “स्कीम फॉर स्पेशल असिसटेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इंवेस्टमेंट 2024-25’ के तहत ऋण से जुड़ी शर्तों के अनुसार, जारी की गई राशि को 10 कार्य दिवस के भीतर कार्यान्वयन एजेंसियों को भेजा जाना आवश्यक है और यदि इस अवधि से अधिक देरी होती है, तो राज्य को जारी की गई राशि पर केंद्र को ब्याज देना होगा।

बालगोपाल ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य ने वायनाड जिले में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास के लिए अनुदान और ऋण दोनों का अनुरोध किया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 529.50 करोड़ रुपये का दीर्घावधि का ऋण मिला है, जिसे लौटाया जाना है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि 31 मार्च तक ऋण राशि का इस्तेमाल करने की शर्त 'अव्यावहारिक' है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Punjab: विहिप नेता की हत्या के मामले में 2 खालिस्तानी गुर्गों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 09:52 IST