sb.scorecardresearch

Published 12:13 IST, September 23rd 2024

Thane News: 5 रुपए को लेकर हुआ झगड़ा, 3 लोगों ने की कैब ड्राइवर की कर दी पिटाई

कैब ड्राइवर ने 295 रुपये के बिल के लिए 300 रुपये दिए और पांच रुपये वापस मांगे। बकाया रकम मांगने पर पेट्रोल पंप संचालक भड़क गया और दो साथियों के साथ चालक की पिटाई कर दी।

Follow: Google News Icon
  • share
cab driver beaten
cab driver beaten | Image: Representative (Facebook)

Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक पेट्रोल पंप पर पांच रुपये को लेकर हुए झगड़े के दौरान तीन लोगों ने 32 वर्षीय एक कैब चालक की कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को तब हुई जब एक कैब चालक अपने वाहन में ईंधन भराने के लिए भिवंडी स्थित एक पेट्रोल पंप पर गया था।

निजामपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कैब चालक ने 295 रुपये के बिल के लिए 300 रुपये का भुगतान किया और शेष पांच रुपये वापस मांगे। पुलिस के अनुसार, बकाया रकम मांगने पर पेट्रोल पंप संचालक भड़क गया और वहां मौजूद उसके दो साथियों ने चालक की कथित तौर पर पिटाई कर दी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और धारा 351(2) आपराधिक धमकी के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

यह भी पढ़ें: चाइल्ड पोर्नोग्राफी को देखना या रखना भी अपराध, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा मद्रास HC का फैसला

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:13 IST, September 23rd 2024