sb.scorecardresearch

Published 14:04 IST, November 29th 2024

पंजाब के धर्मकोट में बस और पिकअप जीप की टक्कर, दस लोग घायल

पंजाब के धर्मकोट में शुक्रवार को एक बस और पिकअप जीप के बीच टक्कर हो जाने से कम से कम दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बस मुख्य सड़क से डिवाइडर तोड़कर पिकअप ट्रक से टकरा गई ।

Follow: Google News Icon
  • share
Bus Accident Punjab
Bus Accident Punjab | Image: pti

पंजाब के धर्मकोट में शुक्रवार को एक बस और पिकअप जीप के बीच टक्कर हो जाने से कम से कम दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना एक गांव के निकट उस समय हुई जब राज्य परिवहन की बस जालंधर से मोगा जा रही थी।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, बस मुख्य सड़क से डिवाइडर तोड़कर पिकअप ट्रक से टकरा गई और गांव के पास सड़क के किनारे कुछ फुट नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में तीन से चार यात्री और पिकअप जीप का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के वास्तविक घटनाक्रम का पता लगाने के लिए बस यात्रियों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें; आस्था से खिलवाड़!युवक ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा को पिलाई सिगरेट;VIDEO

Updated 14:04 IST, November 29th 2024