अपडेटेड 18 April 2024 at 17:48 IST
प्रेमी की तय हो गई थी शादी, प्रेमिका का पति सऊदी अरब में करता है काम; दोनों ने ट्रेन से कटकर दी जान
Barabanki News : युवक की पहचान अयोध्या जिले में मवई थाना क्षेत्र के निवासी शैलेंद्र कुमार दुबे के रूप में की गई है। युवती शैलेंद्र के ही गांव की रहने वाली है।
- भारत
- 2 min read

बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने कथित तौर पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव बृहस्पतिवार सुबह पटरी पर पाये गये। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मसौली थाना क्षेत्र स्थित पहलीपार के रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने सुबह गांव के पास गोंडा रेल मार्ग पर एक युवक और युवती के कटे हुए शव पटरी पर पाये जाने की सूचना दी थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक लावारिस मोटरसाइकिल मिली। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान अयोध्या जिले में मवई थाना क्षेत्र के निवासी शैलेंद्र कुमार दुबे (25) के रूप में की गई है। युवती की शिनाख्त माहे निगार (22) के रूप में की गई है जो शैलेंद्र के ही गांव की निवासी है।
पति सऊदी अरब में करता है काम
सिन्हा ने बताया कि दोनों एक दिन पहले शाम को दवा लेने के बहाने गांव से निकले थे। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि शैलेंद्र और निगार के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन शैलेंद्र की शादी कहीं और तय हो चुकी थी और बृहस्पतिवार को उसकी बरीक्षा की रस्म होने वाली थी। निगार पहले से शादीशुदा थी। उसका पति सऊदी अरब में काम करता है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, कन्नौज सीट से BJP के सुब्रत पाठक के सामने अखिलेश खुद ठोकेंगे ताल!
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 18 April 2024 at 17:48 IST