अपडेटेड 29 July 2024 at 14:11 IST
Rajasthan Rain: मानसून की सक्रियता से राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में राज्य में प्रतापगढ़ के अरनोद में सबसे अधिक 166 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में राजस्थान में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई। वहीं, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा प्रतापगढ़ जिले के अरनोद में अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम केंद्र के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटे में सबसे अधिक 166 मिलीमीटर बारिश प्रतापगढ़ के अरनोद में हुई। वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री गंगानगर में दर्ज किया गया।
राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
पब्लिश्ड 29 July 2024 at 14:11 IST