sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 11:15 IST, February 2nd 2025

Air India Express ने मंगलुरु और दिल्ली के बीच शुरू की डेली डायरेक्ट फ्लाइट सेवा

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलुरु और दिल्ली के बीच दैनिक सीधी उड़ान सेवा शुरू कर दी है।

Follow: Google News Icon
  • share
Air India Express merges with AirAsia India
एयर इंडिया एक्सप्रेस | Image: Air India Express

Air India Express: मंगलुरु (कर्नाटक), दो फरवरी (भाषा) कर्नाटक में हवाई संपर्क सुविधा में सुधार करने के लिए ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ ने मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) और दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दैनिक सीधी उड़ान सेवा शुरू की है।

एमआईए के प्रवक्ता की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पहली उड़ान एक फरवरी को सुबह छह बजकर 40 मिनट पर मंगलुरु से रवाना हुई और सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर दिल्ली पहुंची।

इसके साथ ही एक उड़ान सुबह छह बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से रवाना होकर नौ बजकर 35 मिनट पर मंगलुरु पहुंची।

मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयरोड्रोम बचाव एवं अग्निशमन (एआरएफएफ) इकाई ने पहली उड़ान के यहां पहुंचने पर पानी की बौछारों से उसका स्वागत किया। पहली उड़ान से 167 यात्री दिल्ली पहुंचे, जबकि 144 यात्री दिल्ली से मंगलुरु आए।

ये भी पढ़ें: Surya Dev: रविवार के दिन किन करें इन चीजों का दान, सूर्य देवता हो जाएंगे प्रसन्न

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 11:15 IST, February 2nd 2025